स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा संचालित व्यक्तिगत ऋण योजनाओं की प्रवृत्तियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन

  • प्रो. मीना अजमेरा

Abstract

शोध सार: स्टेट बैंक आॅफ इंडिया” द्वारा “व्यक्तिगत ऋण योजनाओं“ के अंतर्गत वस्तुओं के ऋण के साथ ही साथ अन्य जैसे - आवास ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि ऋण भी प्रदान किये जाने का निश्चय किया गया है। बैंक व्यक्तिगत ऋण के साथ ही साथ कर्मचारियों को आवश्यकता होने पर अन्य सहायता के रूप में जैसे - जमानत के विरूद्ध ऋण आर्थिक कार्य आदि के लिये भी ऋण प्रदान करने में समर्थ है। “स्टेट बैंक आॅफ इंडिया“ द्वारा इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति को ध्यान में रखकर “व्यक्तिगत ऋण योजनाएँ“ प्रारंभ की गई ताकि हितग्राहियों की जरूरतों के हिसाब से इसकी पूर्ति की जा सकें। कीवर्ड्स: स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, व्यक्तिगत ऋण योजनाएँ।
How to Cite
प्रो. मीना अजमेरा. (1). स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा संचालित व्यक्तिगत ऋण योजनाओं की प्रवृत्तियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन. ACCENT JOURNAL OF ECONOMICS ECOLOGY & ENGINEERING ISSN: 2456-1037 IF:8.20, ELJIF: 6.194(10/2018), Peer Reviewed and Refereed Journal, UGC APPROVED NO. 48767, 5(1). Retrieved from http://ajeee.co.in/index.php/ajeee/article/view/57